Featured post

दिलदार शायरी

होसला बुलँद शायरी।। न वो सपना देखो जो टूट जाये, न वो हाथ थामो जो छूट जाये, मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उसके दूर जाने से इं...

Tuesday, 2 February 2016

दिलदार शायरी

होसला बुलँद शायरी।।



न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

AJAD SINGH.hindi jok

सपने उन्ही के पूरे होते है,
,जिनके सपनो मे जान होती है
.पँखो से कुछ नही होता,ऐ मेरे दोस्त!!
 होसलो से ही तो उड़ान होती है।।

आजाद सिँह
.
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमे रुलाने की.
मगर ऊपर वाले ने ज़िमेदारी उठा रखी है
हमे हँसाने की.।।।

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला;
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला!
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी;
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला ।।

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.।।

पास आपके दुनिया का हर सितारा हो,
दूर आपसे गम का हर किनारा हो,
जब भी आपकी पलके खुले सामने वही हो,
जो आपको दुनिया में सबसे प्यारा हो..

देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं
,दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से
,फर ये क़दमों के निशान किसके हैं।।।।


Ajad singh

जाने मेरी मंजिलो के रास्ते कौनसे है
,चल तो रहे है कदम पर दायरे कौनसे है,
क्या ढूँढती है नज़र हर पल,
कौन अपने और पराये कौन से है ।

shayeri

शायरी  



कब उनकी आँखों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
 गुज़र रही हे रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा..
 ajad singh.

फनी जोक्स।


ऐक बार जीभ दांता सुं बोली राममार्यो थांकैै बत्तीस क बीच्चैै ऐकली फिरूं हूँ कदैयी जिगद मत दीज्यो दांत पाच्छो जवाब दियो म्है तो कोनी जिगदां पण तूं बोलबा को शोदो राखज्यै कठैयी म्हां बत्तीसां को खोगाऴ मत करा दीज्ये ।।


अपनी बेबसी पर आज रोना आया!दूसरों को नहीं आज मैंने अपनों को आजमाया!!हर दोस्त की तनहाइयां दूर की!लेकिन हर मोड़ पर आज खुद को अकेला पाया।।।


Monday, 1 February 2016

sadshayeri

Sad shayeri

न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

Ajad singh..


जिसमे याद ना आए वो तन्हाई किस काम की
,बिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की
,बेशक इंसान को ऊंचाई तक जाना है
,पर जहाँ से अपने ना दिखें वो उँचाई किस काम की।

Ajad singh..