Featured post

दिलदार शायरी

होसला बुलँद शायरी।। न वो सपना देखो जो टूट जाये, न वो हाथ थामो जो छूट जाये, मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उसके दूर जाने से इं...

Tuesday, 2 February 2016

shayeri

शायरी  



कब उनकी आँखों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
 गुज़र रही हे रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा..
 ajad singh.

फनी जोक्स।


ऐक बार जीभ दांता सुं बोली राममार्यो थांकैै बत्तीस क बीच्चैै ऐकली फिरूं हूँ कदैयी जिगद मत दीज्यो दांत पाच्छो जवाब दियो म्है तो कोनी जिगदां पण तूं बोलबा को शोदो राखज्यै कठैयी म्हां बत्तीसां को खोगाऴ मत करा दीज्ये ।।


अपनी बेबसी पर आज रोना आया!दूसरों को नहीं आज मैंने अपनों को आजमाया!!हर दोस्त की तनहाइयां दूर की!लेकिन हर मोड़ पर आज खुद को अकेला पाया।।।


No comments:

Post a Comment